अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्र पर हुई छापेमारी, केस दर्ज, संचालक गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | इटाढ़ी बाजार में अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर पर अधिकारियों की नजर पड़ते ही सील कर दिया। यह कार्रवाई उस समय की गयी जब सदर एसडीओ धीरेंद्र कुमार मिश्रा, डीएसपी गोरख राम के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने का कार्य किया जा रहा था।
इसी कड़ी के दौरान अवैध रूप से चल रहे कनीश अल्ट्रासाउंड सेंटर पर एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा की नजर पड़ी। जब संचालक से अल्ट्रासाउंड के बारे में कागजात की मांग की गई तो उसके द्वारा कोई भी कागजात नहीं प्रस्तुत किया गया।
इसके बाद सदर एसडीओ के द्वारा अल्ट्रासाउंड सेंटर पर कार्रवाई करते हुए दुकान को सील करने का आदेश दे दिया। इसके बाद पीएचसी प्रभारी डाॅ एस एन उपाध्याय ने कनीश अल्ट्रासाउंड के संचालक राजपुर थाना के उतमपुर गांव निवासी गोविंद कुमार गुप्ता पिता त्रिपुरारी साह पर इटाढ़ी थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है। जबकि अल्ट्रासाउंड मशीन समेत अन्य उपकरण को जब्त कर लिया गया है। इटाढ़ी पुलिस ने संचालक गोविंद कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।