जुआ अड्डे पर छापेमारी, 65330 रुपए नकद सहित 5 गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोला बाजार में चल रहे जुए के अड्डे पर छापेमारी कर नगर थाना पुलिस ने जुआ का संचालन करवा रहे अभियुक्त के साथ चार जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से नकदी के साथ तास के पत्ते बरामद हुए है। वही इस मामले में नगर थाना पुलिस क़ानूनी कार्यवाई कर रही है।
जुए के अड्डे का भंडाफोड़ करते हुए डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि करीब 9:30 में सुचना प्राप्त हुआ की नगर थाना क्षेत्र के गोला बाजार स्थित रितेश जायसवाल के दुकान में कुछ व्यक्तियों द्वारा जुआ खेला जा रहा है। जिसका सत्यापन करते हुए एक टीम गठित कर रितेश जायसवाल के दुकान में छापेमारी की गयी। जिसमे गोला बाजार के स्व. बिहारी जायसवाल के पुत्र रितेश जायसवाल, हनुमान फाटक के रामेश्वर प्रसाद के पुत्र संतोष कुमार, सुरेश प्रसाद के पुत्र ऋतिक कुमार, अजय सिंह के पुत्र राज सिंह एवं मुन्ना खां के पुत्र सद्दाम खां को जुआ खेलते पकड़ा गया। जिनके पास से 65,330 रूपये एवं तास की गड्डी बरामद किया गया। वही डीएसपी ने कहा कि पर्व त्यौहार के समय जुआरी काफी सक्रीय होते है वैसे शहर में लगातार जुए के अड्डे की निगरानी किया जाएगा। छापेमारी के दौरान नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, कुंदन कुमार के साथ नगर थाना के सशस्त्र बल शामिल रहे।