अग्निपथ योजना के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाकर किया विरोध
बक्सर अप टू डेट न्यूज़, डुमरांव | भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) द्वारा डी०के कॉलेज डुमराँव में अग्निपथ योजना के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व एनएसयूआई के कॉलेज उपाध्यक्ष लक्की ओझा ने किया। जिसमें सैकड़ो छात्रों ने हस्ताक्षर करके सरकार की इस नीति का विरोध किया। डीके कॉलेज के गेट पर बैनर लगाकर छात्र-छात्राओं से हस्ताक्षर कराए गए।
उपस्थित नेताओं ने कहा कि हाल ही में घोषित अग्निपथ योजना से सशस्त्र बलों की लंबे समय से चली आ रही परंपरा और लोकाचार को नष्ट करने तथा उनके मनोबल का अवमूल्यन करने के कारण पूरे देश में व्यापक गुस्सा एवं विरोध प्रदर्शन हो रहा है। केंद्र सरकार द्वारा बिना किसी सलाह मशविरा के गलत नीतियां जनता पर थोपी जा रहीं हैं। जिसके तहत भारत के युवाओं का भविष्य बर्बाद किया जा रहा है। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन कांग्रेस के निर्देश पर हर जिले में मोदी सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में एनएसयूआई चरणबद्ध रूप से इस योजना का विरोध करेगी। एनएसयूआई युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगी।
मौके पर एनएसयूआई प्रदेश सचिव रंजन ओझा, कॉलेज महासचिव मनीष सिंह , रोहित ओझा ,कॉलेज सचिव दीपक पासवान ,पूर्व छात्र नेता चंदन सिंह सहित राहुल शर्मा , आशुतोष सिंह ,विनोद सिंह ,शुभम कुमार ,अंशु कुमारी ,कंचन कुमारी ,मनोज यादव सहित दर्जनों छात्र छात्राओं ने हस्ताक्षर कर विरोध दर्ज कराया।