बक्सर थर्मल पावर प्लांट का प्रधानमंत्री मोदी ने की वर्चुअल उद्घाटन

बक्सर अप टू डेट न्यूज़:   संकल्प से सिद्धी,13हजार करोड़ से अधिक परियोजनाओं का प्रधानमंत्री मोदी जी ने की वर्चुअल उद्घाटन
बक्सर थर्मल पावर प्लांट का उद्घाटन होते ही तालियों की गड़गड़ाहट से हुआ स्वागत
संकल्प से सिद्धी की ओर अग्रसर होते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13हजार करोड़ से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन किया।मगध विश्वविद्यालय परिसर बोधगया में 22अगस्त 2025को पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी जी ने बिजली,रेल,सड़क, स्वास्थ्य,आवास और जलापूर्ति से जुड़ी विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। लगभग ग्यारह बजकर पचपन मिनट पर मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के भाषण के उपरांत रिमोट कंट्रोल से प्रधानमंत्री ने योजनाओं का शिलान्यास किया।

एसटीपीएल परिसर में उद्घाटन समारोह का किया गया जीवंत प्रसारण

इस उद्घाटन समारोह के जीवंत प्रसारण के लिए एसटीपीएल परिसर में विशेष व्यवस्था की गई थी। उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम का मंच संचालन मितेष यादव वरिष्ठ प्रबंधक मानव संसाधन ने की। कार्यक्रम की सफल संचालन में एसटीपीएल सीइओ विकास शर्मा,सीएफ‌ओ नवीन झा,जीएम प्रदीप कुमार,दीपक सिन्हा,कमल कान्त कन्नोजिया सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मियों का सहयोग रहा।आगन्तुक अतिथियों का स्वागत सीजीएम कमिशिंग पुलक मुखोपाध्याय ने अंगवस्त्र, मोमेंटो एवं हिमाचल टोपी से की। बक्सर थर्मल पावर प्लांट की 13756.56करोड़ रुपए की लागत आई है। जिसमें 1320मेगावाट में 660मेगावाट का उद्घाटन किया गया।इस परियोजना से 9828.72यूनिट प्रतिवर्ष विद्युत उत्पादन होगा।जिसका 85% विद्युत बाहर सप्लाई की जाएगी।

बक्सर थर्मल पावर प्लांट उर्जा के क्षेत्र में लंबी लकीर खीचेंगा -प्रधानमंत्री मोदी

अपने उद्घाटन समारोह में उद्बोधन में प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा कि यह पावर प्लांट उर्जा क्षेत्र में लंबी लकीर खिंचेगा। इससे बिहार का और विकास होगा। बिहार का विकास होगा तो भारत का विकास होने लगेगा। अपने भाषण में उन्होंने कहां कि डबल इंजन की सरकार पूरे जोर लगाकर विकास कर रही है। लेकिन बिहार में एक बड़ी खतरा मंडरा रहा है।वह है डेमोग्राफी चेंज का खतरा। इसके लिए केंद्र सरकार डेमोग्राफी मिशन की शुरुआत करेगी। बिहार का हक घुसपैठियों को नहीं लेने दिया जाएगा। अतः जनता को उन घुसपैठियों के साथ देने वाली पार्टियों से भी सावधान रहना होगा। बिहार लालटेन राज में लाल आतंक से ग्रस्त था। लालटेन एवं उसकी समर्थक पार्टी बिहार को अंधकार में ढ़केल रही थी। लेकिन एनडीए सरकार बिहार को ऊर्जस्वित करने में लगी है।जिसका परिणाम है कि जिसका परियोजना का शिलान्यास करने का मौका बिहार की जनता ने दी है।उस परियोजनाओं के उद्घाटन करने का भी मौका जनता ने मुझे दी।

विद्युत उत्पादन में बक्सर ने भी बनाया स्थान -जिला पदाधिकारी

उद्घाटन समारोह में पहुंचे बक्सर जिला पदाधिकारी ने कहा कि विद्युत उत्पादन में बक्सर जिला भी अपना स्थान बना लिया है। इसके लिए एसटीपीएल एवं प्रधानमंत्री का मैं बक्सर की तरफ से आभार प्रकट करता हूं। उद्घाटन समारोह में सदर विधायक संजय तिवारी, राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, एसडीएम अविनाश कुमार,पूर्व जिला परिषद वसंती देवी,वार्ड पार्षद दिनेश सिंह,समाजसेवी सोनू दुबे सहित सैकड़ों ग्रामीणों की सहभागिता रही। कार्यक्रम की शुरुआत जिला पदाधिकारी विद्यानंद सिंह एवं सदर विधायक संजय कुमार तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर की।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!