स्मार्ट मीटर पर सियासत भारी, बसपा कर ली आन्दोलन की तैयारी

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | बक्सर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर विपक्ष के नेता लगातार हमलावर हैं। इसको लेकर बक्सर में चरण बध तरीके से विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी चल रही है। सोमवार की दोपहर कांग्रेस अपने जिला मुख्यालय कार्यालय पर तो बसपा के बिहार प्रदेश के प्रभारी अनिल चौधरी अपने बसपा कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

कांग्रेस के सदर विधायक संजय तिवारी ने कहा कि 3 लाख उपभोक्ता स्मार्ट मीटर लगा कई समस्या से जूझ रहे है ।वही बसपा के नेता अनिल चौधरी ने कहा की यह प्रीपेड स्मार्ट मीटर नहीं बल्कि भ्रष्टाचार मीटर है।

1912 पर उपभोक्ता कर रहे शिकायत

कांग्रेस से बक्सर के सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि हम ये जानना चाहते हैं, एसी कौन सी विसंगतियां पुराने मीटर में हो गई। इसको बदलने की जरूरत पड़ गई। स्मार्ट मीटर लगाने वाले उपभोक्ता दिन रात कोई न कोई समस्याओं से जूझ रहे है। मीटर तेज चलना,मीटर से पैसा अधिक कटना,बैलेंस गायब होने की शिकायते,आदि है।

उन्होंने कहा की ऊर्जा विभाग का जो 1912 टॉल फ्रि नबर है जिसपर अपनी समस्या को लेकर शिकायत कर सकते है। उस पर लगातार उपभोक्ता अपनी शिकायते दर्ज करा रहे है।विधायक ने कहा की लगभग 35 हजार शिकायते प्रति दिन 1912 पर ऊर्जा विभाग को की जा रही है लेकिन उपभोक्ताओं की समस्या का निदान ऊर्जा विभाग नही कर पा रही है।ऊर्जा विभाग के गजट में ये कही नही है की स्मार्ट मीटर गरीबों के दरवाजे पर लगा दे।

4 अक्टूबर को बसपा करेगी बड़ा आंदोलन

वही इस संबंध में बसपा के प्रदेश प्रभारी अनिल चौधरी ने अपने बसपा कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा की स्मार्ट मीटर निश्चित रूप से यह सरकार का भ्रष्टाचार मीटर है। बहुजन समाज पार्टी इसके खिलाफ है और 4 तारीख को बक्सर समहरणालय पास एक बड़े आंदोलन करने की तैयारी में है।

बसपा नेता द्वारा कहा गया की इसका कार्य निजी कंपनियों को देकर के सरकार के लोग अपने करोड़ो रुपए का भ्रष्टाचार करने लगे है। हम लोगो की लड़ाई जारी रहेगी की पुराने वाले मीटर चले स्मार्ट मीटर बंद हो।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!