टॉप टेन में शामिल अपराधी को पुलिस किया गिरफ्तार

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ । बक्सर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिला के टॉप-10 में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, बक्सर के निर्देशन में बक्सर पुलिस पदाधिकारी / कर्मी की टीम गठित कर लगातार छापेमारी की जा रही है।

इसी क्रम में टॉप-10 में शामिल अपराधी रविशंकर उर्फ पतरख राजभर पिता सुरेन्द्र राजभर महदह थाना-बक्सर (मु0) जिला – बक्सर को मुफस्सिल थानांतर्गत महदह से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी रविशंकर उर्फ प्रतरख राजभर पर बक्सर जिला में कुल 04 (चार) काण्ड (लूट एवं आर्म्स एक्ट) दर्ज हैं।
रविशंकर राजभर पर बक्सर मुफस्सिल थाना में चार मामला दर्ज है। गिरफ्तारी टीम में अनु०पु०पदा० धीरज कुमार सदर बक्सर, पु०अ०नि० युसुफ असारी डी०आई०यू० प्रभारी बक्सर, पु०नि० राहुल थानाध्यक्ष बक्सर (मु0) बक्सर, पु०अ०नि० शुभम राज डी०आई०यू० बक्सर एवं सशस्त्र बल डी०आई०यू० बक्सर शामिल हैं।



