पुलिस किया 5 अपराधियों को गिरफ्तार, माइक्रोफाइनेंस कर्मी से लूटकर हुआ था फरार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | पुलिस ने माइक्रोफाइनेंस कर्मी से हुई लूट की घटना का 72 घंटे के भीतर उद्भेदन कर दिया है। इस मामले में 12 जुलाई 2022 को धनसोई थाना क्षेत्र के गोगई डेरा के समीप से एक माइक्रोफाइनेंस कर्मी से अज्ञात बाईक सवार अपराधियों द्वारा 1,21,180 रूपया की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।

इस संदर्भ में धनसोइ थाना में एफआईआर दर्ज किया गया। कांड के सफल उद्भेदन एंव अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बक्सर के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
गठित टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाई करते हुए कांड में शामिल अपराधियों विकास कुमार पिता- रविन्द्र सिंह, लालाचक, थाना- धनसोई, रविरंजन कुमार उर्फ गुड, पिता स्वा विजय प्रसाद गुप्ता गरुड़ा थाना- शिवसागर, जिला रोहतास, प्रिंस कुमार पिता राम निवास सिंह धेनुठा, थाना- कोचस जिला- रोहतास, संतोष कुमार उर्फ बड़क पिता महेन्द्र सिंह लालाचक, थाना- धनसोई एवं बीपिन कुमार पिता संजय सिंह लालाचक, थाना- धनसोई को गिरफ्तार किया गया।
इन लोगों के पास से वादी का लुटा हुआ मोबाईल, लुटा हुआ 79,520 रू०, घटना में इस्तेमाल हुआ प्लसर मोटरसाईकिल, घटना में इस्तेमाल हुआ एक देशी कट्टा एवं चोरी का एक बुलेट मोटरसाईकिल भी बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान इन सभी लोगों ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किये। इस घटना में संतोष कुमार एवं वीपिन कुमार दोनों साए-लालाचक के द्वारा लाइनर का काम किया गया एवं विकास कुमार, प्रिंस एवं रविरंजन ने घटना को अंजाम दिया।


