पेट्रोल पंप कर्मी हत्याकांड में पुलिस ने 4 अपराधियों को किया गिरफ्तार

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- सोमवार को लूट के दौरान मिताली पेट्रोल पम्प चिलहरी से उजले रंग के सफारी स्टार्म गाड़ी से पेट्रोल पम्प कर्मी मनोज पासवान पाँच लाख चौदहा हजार रुपये प्रतापसागर शाखा में जमा करने के लिये गाड़ी से जा रहे थे। जैसे ही प्रवेश किया वैसे ही 2 अज्ञात अपराधी दौड़कर मनोज पासवान के पास आकर उनके साथ हाथापाई करने लगा तब तक एक अपराधकर्मी ने मनोज पासवान को गोली मार दिया तथा उनका बैग छिनकर भाग गया। इस संबंध में डुमरॉव(नया भोजपुर) में आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।

SIT टीम का गठन

कांड में त्यारित उद्भेदन हेतु अधोहस्ताक्षरी द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक डुमरॉव के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा काण्ड के अनुसंधान में तकनीकी विश्लेषण एवं गुप्त सूचना के आधार पर घटना में संलिप्त अपराधकर्मी गोलू सिंह उर्फ राजा कुमार को गिरफ्तार कर अपने स्वीकारोक्ति बयान लिया गया |

इस घटना में अपराधी उमेश सिंह, बबलू यादव, अनिश कुमार सिंह उर्फ सुपन सिंह, रविन्द्र सिंह, अमित कुमार सिंह और पवन उर्फ छोटू ,सोनु महतो के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार करते किया|

प्लानिग के तहत दिया था घटना का अंजाम

बी.एड0 कॉलेज के बगीचा में योजना बनाये तथा योजना बनाने के बाद ये अमित सिंह एवं बब्लु यादव उजला रंग के अपाधी मोटरसाइकिल से मैथोडिस्ट हॉस्पीटल स्थित इंडियन बैंक के पास गया और आने-आने वाले रास्ते पर है। अच्छी तरह रेको किया। रेकी के दरम्यान इन्हें शक हुआ कि इन्हें गाँव के लोग पहचान रहे है तब ये अमित सिंह से बोले कि हमें छोड़ दो तब अमित सिंह इन्हें मिडिल स्कूल चिलहरी के पास उतार दिया और अमित, बब्लु अपाची मोटरसाईकिल लेकर के रिश्तेदार के यहाँ परमानपुर चले गये प्लान के अनुसार दिनांक 21.03.22 को सुबह 08:00 बजे बस्तु यादव, अमित कुमार सिंह एवं ददन यादव बी०एड० कॉलेज बगीचा में पहुँचे।

प्लागिंग के अनुसार सोनु महतो पेट्रोल के सामने स्थित शिव मंदिर के पास पेट्रोल पम्प से पास लेकर जाने का निगरानी करने लगी है अपना मोटरसाईकिल लेकर बैंक से पहले मेन रोड पर सुदामा ठाकुर वो सलून दुकान पर निगरानी करने लगा और में सोमतो से सिंगनल एम के माध्यम से मोबाइल से बात करने से रहा था।

बब्लू यादव अपना मोटरसाइकिल चला रहा था। मोटरसाइकिल पर बीच में अमित सिंह एवं पीछे ददन यादव व छोटु बैठकर बैंक गया पा|य सफारी गाड़ी से पेट्रोल से पैसा लेकर चला तो सोनु महतो ने बब्लू यादव को फोन करके बता दिया| पेट्रोल पम्प से पैसा लेकर सफारी गाड़ी बैंक के अंदर गयी। मैनेजर मनोज पासवान जैसे ही उत्तरा उसी समय ददन यादव एवं अमित कुमार सिंह गोली मारकर ऐसा का बैग छिन लिया और तीनो अपाधी मोटरसाइकिल लेकर पुराना भोजपुर की तरफ भाग गया। पुलिस ने मामला का उद्भेदन करते हुए चार अपरधियो को गिरफ्तार कर भेज दिया|

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!