जहरीली गैस से जीवन लीला हुई समाप्त

बक्सर अप टू डेट न्यूज़: महदह गांव में जयप्रकाश कुशवाहा की जहरीली गैस से दम घुटने से मृत्यु हो गई।
घटना के संबंध में दी गई जानकारी के अनुसार रविवार के दिन कई वर्षों से बंद विद्युत मोटर निकालने के लिए जयप्रकाश कुशवाहा,अजय कुशवाहा एवं यशवंत कुशवाहा कुंआ के नीचे पहुंचे। तभी तीनों व्यक्तियों का अचानक दम घुटने वाली गैस का रिसाव होने लगा , जिससे जयप्रकाश कुशवाहा बेसुध होकर गिर पड़े। उनके साथ अन्य व्यक्तियों की चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास उपस्थित ग्रामीणों ने रस्सी की सहायता से सभी को बाहर निकाला। जिन्हें उपचार हेतु सदर अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल में चिकित्सकों ने जयप्रकाश को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य युवक को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। सूचना पर अस्पताल पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चिकित्सक का कहना है कि लंबे समय से बंद पड़े कुएं में संभवतः जहरीली गैस जमा हो जाती है, जिसके कारण यह घटना घटी।परिजनों से पुलिस पूछताछ की रही है।







