बाबा भोले की निकली बारात में लोग कर रहे थे फूलों की बरसा
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | महाशिवरात्रि मनाने को लेकर पंडितों का यह कहना है कि इस दिन भगवान शंकर की माता पार्वती जी के साथ शादी हुई थी। दूसरा यह कि ईशान संहिता में बताया गया है कि फाल्गुन मास की कृष्ण चतुर्दशी की रात्रि में आदिदेव भगवान शिव करोड़ों सूर्यों के समान प्रभाव वाले ज्योतिर्लिंग रूप में प्रकट हुए थे।
माना जाता है कि सृष्टि का प्रारम्भ इसी दिन से हुआ। पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन सृष्टि का आरम्भ अग्निलिंग महादेव का विशालकाय स्वरूप है उदय से हुआ। साल में होने वाली 12 शिवरात्रियों में से महाशिवरात्री को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। यह भारत सहित पूरी दुनिया में बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है।
महाशिवरात्रि के मौके पर नगर के खल्लासी मोहल्ला श्री शिव बारात समिति और श्री शिव बारात ग्राम सुधार समिति ज्योति प्रकाश चौक से भगवान शंकर की भव्य बारात सह शोभा यात्रा निकाली गई। खलासी मोहल्ला के बारात समिति के अध्यक्ष बिरेंद्र माली के देखरेख में और कोइरपुरवा की बारात समिति के अध्यक्ष मनोज कुशवाहा के देखरेख में निकाली गई थी। बारात में सबसे आगे गजराज जी महाराज जिनके पीछे पीछे ऊंट, घोड़ा से लेकर बैड बाजा और डीजे पर डांस करते युवा शामिल थे।
देवता के साथ भूत प्रेत भी हुए शामिल महादेव की बारात में ब्रह्मा, विष्णु, शेषनाग, घोड़े वाले रथ पर सूर्यदेव, बैल पर यमराज के अलावा सभी देवी देवता, जीव जंतु साप, बिच्छू, भूत, पिचास के साथ सभी देवलोक शामिल रहा। इसमें लगभग एक दर्जन ट्रैक्टर को सजाकर सभी देवलोक धरती पर दिखता है। खलासी मोहल्ला से बारात निकलने के पश्चात सर्वप्रथम स्टेशन जाता है जहा से पुनः वापस कोइरपुरवा, खलासी मोहल्ला, यमुना चौक, सेंडिगेट, दुर्गा सिनेमा, अस्पताल रोड, मुनीब चौक, यमुना चौक, ठठेरी बाजार, पीपी रोड, पुलिस चौकी, से चरित्रवन पंचमुखी शिव मंदिर पहुंचता है भगवान शिव के गले में पार्वती वरमाला डालती है।
गौरीशंकर मंदिर परिसर में पहुँचती है बारात वही ज्योति प्रकाश चौक रक्षेश्वर मंदिर से शोभायात्रा निकलकर कोइरपुरवा काली मंदिर के पास पहुंच पूजा अर्चना किया जाता है। जिसके बाद अंबेडकर चौक, रेलवे स्टेशन से पुनः ज्योति प्रकाश चौक, वीर कुंवर सिंह चौक से कोइरपुरवा, खलासी मोहल्ला, सराय फाटक, सूरज भठ्ठी, सत्यदेवगंज, वीर कुंवर सिंह चौक, पीपी रोड, ठठेरी बाजार, यमुना चौक, मुनीब चौक, थाना रोड, अस्पताल रोड से मेन रोड, सिंडिकेट प्रदुमन जी के हाता में बारातियों को जलपान कराया गया। जहा से बारात पुनः मेन रोड होते हुए यमुना चौक से गौरी शंकर मंदिर विवाह स्थल पहुंचता है। और भगवान शिव का पार्वती के साथ विवाह होता है। नगर में निकली बारात को देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ महिलाओं व बच्चो की भारी भीड़ देखी जा रही थी। वही जगह जगह समाजसेवियों द्वारा बारात को पानी व शरबत की व्यवस्था की गई थी।