सड़क हादसा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की दर्दनाक मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | आरा-बक्सर फोरलेन स्थित महाराजा कोठी के समीप सड़क हादसे में 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान तिलक राय के हाता थानांतर्गत बड़का राजपुर गांव निवासी रघुनाथ चौधरी (पिता स्व. नगीना चौधरी) के रूप में हुई है। रघुनाथ चौधरी ब्रह्मपुर विधायक शंभूनाथ सिंह यादव के करीबी बताए जा रहे हैं
सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है। घटना मंगलवार को महाराजा कोठी के मेन गेट के समीप हुई, जहां किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से रघुनाथ चौधरी की मौत हो गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की जानकारी मिलते ही नया भोजपुर थाना प्रभारी मनीष कुमार सदल-बल मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर थाने लाए। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से यह घटना हुई, लेकिन हैरानी की बात यह है कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट का निशान नहीं है, न ही उनकी मोटरसाइकिल को कोई नुकसान पहुंचा है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि किसी वाहन को अपनी ओर आता देख उन्हें हार्ट अटैक आ गया,जिससे उनकी मौत हो गई।
थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। साथ ही मृतक के आवाजाही से जुड़ी जानकारी भी जुटाई जा रही है।घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।