मुफ्त टाइफाइड और हेपेटाइटिस टीकाकरण का आयोजन
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | साबित खिदमत हॉस्पिटल के प्रांगण में मुफ्त टाइफाइड और हेपेटाइटिस टीकाकरण का आयोजन किया गया साथ में बीएमडी कैंप भी लगाया गया|

जिसमें बोन डेंसिटी हड्डियों में बीमारी पता लगाया जाता है लगभग डेढ़ सौ मरीजों ने मुफ्त जांच का लाभ उठाया|
साबित हॉस्पिटल निदेशक डॉक्टर दिलशाद आलम ने बताया कि इस तरह के कैंप हर साल किए जाते रहे हैं और बक्सर वासियों को एवं यूपी से चलकर सभी मरीजों को लाभ दिया जाता है| फाउंडेशन के अन्य सदस्यों के साथ सभी सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे|
Advertisement


