वज्रपात से एक की मौत, 5 अन्य झूलसे
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | शुक्रवार की दोपहर घर के पास बैठे 6 लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। जिससे लोगों की हालत गम्भीर हो गई स्थानीय लोगों ने सभी को डुमराव अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया जहां एक कि मौत हो गई।एक अन्य की हालात गम्भीर होने के कारण उसे बक्सर रेफर कर दिया गया है। एक अन्य का इलाज डुमरांव अनुमण्डल अस्पताल में चल रहा है।
शुक्रवार की दोपहर में भी जिले के कुछ हिस्सों में तेज बारिश और ठनका कड़क रही थी। डुमरांव अनुमंडल के सुरौंधा गांव में बारिश के कारण एक दलान के पास राजू कुमार पिता-चैन कुमार राम ,नीतीश कुमार 15 वर्ष, पिता-सुधारी राम,मनीष कुमार 12 वर्ष,पिता -सुरेश राम ,अनुज कुमार 14 वर्ष,पिता बेचू राम, सनी कुमार पिता श्यामसुंदर राम ,जीराखन राम 17 वर्ष पिता -राजकुमार राम बैठे थे।
इसी दौरान आकाशीय बिजली कुछ दूरी पर गिरी। जिसकी चपेट में 6 लोग आ गए। आकाशीय बिजली की सबसे ज्यादा धमक राजू कुमार 23 वर्ष को लगी जिससे उसकी इलाज के दौरान ही मौत हो गई। अन्य पांच लोग बुरी तरह से झुलस गए और बेसुध हो गए।
घायल नीतीश कुमार, मनीष कुमार, अनुज कुमार,शनि कुमार और जिराखन राम की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसमें अनुज कुमार को बक्सर सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
डुमरांव थानाध्यक्ष विन्देश्वरी राम ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मौके पर पहुंची डुमरांव पुलिस ने राजू कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बक्सर भेज दिया है।