कल लगेगा एक दिवसीय रोजगार मेला, मिलेगा ऑफर लेटर

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | बक्सर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। 18 से 36 साल के युवा अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र लेकर छह फरवरी को बक्सर के संयुक्त श्रम भवन में पहुंच सकते हैं। कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा युवाओं की योग्यता के अनुसार ऑफर लेटर दिया जाएगा।

इसके लिए सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक चयन की प्रक्रिया की जाएगी। चयनित युवाओं के लिए रोजगार का कार्यस्थल तमिलनाडु और गुजरात बताया गया है। कुल 28 पदों पर युवाओं की रिक्तियां दर्शाई गई है।

जिला नियोजन पदाधिकारी अनीश तिवारी से मिली जानकारी के अनुसार श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय बक्सर के तत्वाधान में 06 फरवरी को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बक्सर के परिसर में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया गया है। रोजगार शिविर में वेलकारू इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा भाग लिया जायेगा। जिसकी उम्र सीमा का निर्धारण 18-36 वर्ष किया गया है।

कंपनी प्रतिनिधि द्वारा मैट्रिक, आईटीआई और डिप्लोमा योग्यताधारी युवक को जूनियर ऑपरेटर और ट्रेनी ऑपरेटर के पद पर नियुक्ति की जायेगी। कंपनी ने कुल 28 पदों की रिक्तियां बताई है। वेतन CTC 20000-21900 (इन हैंड 14883-15764) है। इसके आलावा EPF/ESIC/बोनस ग्रेच्युटी प्रति महीना मिलने की जानकारी दी गई है। कार्यस्थल कोयम्बटूर (तमिलनाडु) एवं वापी (गुजरात) है।

जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर ने कहा है कि इच्छुक आवेदकों से अपील की है कि वे छह फरवरी को जिला नियोजनालय बक्सर में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों जैसे आधार कार्ड, बायोडाटा, मैट्रिक, इंटर एवं आई0टी0आई0/डिप्लोमा के प्रमाण पत्र होना चाहिए। जिला नियोजनालय बक्सर में आकर अवसर का लाभ उठा सकते है। कार्य स्थल पर ही एन0सी0एस0 पर निःशुल्क निबंधन किया जायेगा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!