जुलूस में नहीं बजेगा अश्लील और धर्म पर कटाक्ष वाले गीत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | अनुमंडल कार्यालय, बक्सर में अनुमंडलाधिकारी, धीरेंद्र कुमार मिश्रा और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोरख राम द्वारा 30 मार्च 2023 को निकलने वाली रामनवमी शोभायात्रा के सम्बंध में रामनवमी शोभायात्रा समिति / अनुमंडल शांति समिति एवं सभी डी0जे0 संचालकों के साथ बैठक की गई|
जिसमें डीजे0 संचालकों और शोभायात्रा समिति के सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया कि विगत महावीरी जुलूस की तरह ही इस बार रामनवमी जुलूस में स्पीकर 04 से ज्यादा नही रहेगा। इस जुलूस में DJ मशीन का एम्प्लीफायर और भेभरेशन यंत्र नही बजेगा। प्रशासन द्वारा निदेश दिया गया कि अश्लील, उत्तेजक, किसी अन्य धर्म पर कटाक्ष वाले गानों पर सख्त मनाही रहेगी। साथ ही साथ जुलूस के दिन और एक दिन पूर्व से मांसाहारी, मछली की सभी दुकाने बंद रहेगी।
कोई भी ऐसा गाना और नारा नहीं लगाया जायेगा जिससे कि अन्य धर्म की भावना आहत हो। सभी जुलूस की अनुमति रात्रि 10 बजे के बाद नहीं रहेगी। जुलूस समाप्ति के बाद मूर्ति को सुरक्षित रखेंगे। उक्त निर्देशों का पालन नही करने वालो पर विधिसम्मत करवाई की जाएगी।