पढ़ाई के साथ अब कमाई कर सकेंगे छात्र, करना होगा बस ये काम
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | एक काफी पुरानी और मशहूर कहावत है- ‘टाइम इज़ मनी’ यानी समय ही सबसे बड़ी पूंजी है। समय का सही उपयोग करना आ जाए तो सही मायने में ज़िंदगी में सफलता हासिल कर सकते हैं।
क्या आप पढ़ाई के साथ कमाई करना चाहते है तो ब्रिटिश कोलंबिया कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट आपको अपने पैरों पर खड़ा होने का मौका दे रहा है। भारत के बेहतरीन 5 स्टार होटल में पढ़ाई के साथ काम का भी अनुभव दे रहा है इसके लिए आपकी योग्यता साइंस आर्ट्स या कॉमर्स किसी एक में 12 वी पास हो।
इस संबंध में बक्सर स्टेशन रोड़ स्थित न्यू एब्लूम सर्विसेज के निर्देशक सह कैरियर काउंसलर अमित मिश्रा ने बताया कि इस कोर्स से छात्रों को बहुत सहूलियत मिलेगी। देश-विदेश में नौकरी के अवसर भी मिलेंगे, वह पढ़ाई के साथ कमाई कर सकेंगे। इसके साथ ही कॉलेज रहने, खाने की व्यवस्था भी कर रही है। इच्छुक विद्यार्थी संस्था में जाकर या ऑफिस के मोबाइल नंबर 9507799452 पर सम्पर्क कर सकते हैं।