कुख्यात अपराधी सोनू वर्मा वाराणसी से गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | नगर थाना पुलिस ने जिले के कुख्यात अपराधी को उत्तर प्रदेश के बनारस से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कुख्यात अपराधी पर 3 दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है।
बताया जा रहा है कि सितंबर 2015 में अपराधी ने नगर थाना के पाण्डेयपट्टी रेलवे क्रॉसिंग के समीप मनमोहन यादव को गोली मारकर हत्या कर दिया था। हत्याकांड में कोर्ट ने 20 वर्ष का सजा सुनाया था। लेकिन अपराधी फरार हो गया था।
फिरार कुख्यात अपराधकर्मी सोनु वर्मा, पिता – संजय वर्मा, पता-मुसाफिरगंज थाना बक्सर नगर, जिला बक्सर को गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक बक्सर के निर्देशानुसार गठित विशेष टीम के द्वारा छापामारी कर उत्तरप्रदेश के लंका थाना (वाराणसी) अन्तर्गत मारूती नगर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उक्त कांड में अपराधकर्मी सोनु वर्मा को माननीय न्यायालय के द्वारा 20 वर्ष कारावास की सजा दी गई है, परन्तु वह इस कांड में फरार था। अपराधकर्मी सोनु वर्मा बक्सर एवं आस-पास के जिलों में लगभग 3 दर्जन कांडों को अंजाम दे चुका है।