नामांकन के 5वें दिन खुला नामांकन का खाता,2 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | नगर निकाय चुनाव में नामांकन के 5 वें दिन बक्सर नगर परिषद का नामंकन का खाता खुल गया है। बुधवार की दोपहर तक 2 उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। तो वही, चौसा नगर पंचायत का पचावें दिन भी खाता नही खुल पाया।आज भी किसी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया।
नामांकन पत्र दाखिल को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर प्रत्याशियों के आने का इंतजार करते रह गए।लेकिन नगर परिषद से नो ड्यूज और दो संतानों वाले प्रत्याशीयो के साथ प्रस्तावक भी दो संतानों वाले नियम के कारण नो ड्यूज और सभी कागजातों को समेटने में प्रत्याशियों हो रहे परेशानी के कारण नामांकन प्रक्रिया गति धीमी है।
हालांकि पाचवे दिन चुनाव लड़ने को लेकर तीनो पद के लिए नामांकन फार्म की खरीदारी करने को लेकर प्रत्याशी या उसके प्रस्तावको द्वारा फार्म की खरीदारी करने को लेकर होड़ मची रही। मिली जानकारी के मुताबिक बक्सर नगर परिषद के चुनाव लड़ने को लेकर मुख्य और उप मुख्य पार्षद पद के लिए एक एक प्रत्याशी ने नामांकन फार्म की खरीदारी की है। इसके अलावे वार्ड पार्षद के लिए 35 लोगो ने नजीर रसीद की खरीद की है। चौसा नगर पंचायत के लिए मुख्य और उप मुख्य पार्षद पद के लिए एक एक प्रत्याशी ने नामांकन फार्म की खरीदारी की है।वार्ड पार्षद पद के लिए 21 उम्मीदवारों ने फार्म खरीदा है।
निर्वाचन पदाधिकारी धीरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि बक्सर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड पार्षद पद के लिए दो उम्मीदवारों ने बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किया है। वार्ड संख्या 9 और 18 में एक एक उम्मीदवार ने नामांकन किया है। इसके अलावे बक्सर और चौसा निर्वाचन क्षेत्र के 60 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र की खरीदारी की है।