फांसी पर झुलने से नवविवाहिता की मौत, जांच में जुटी पुलिस
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ |चौगाई:- मंगलवार की रात्रि नवविवाहिता फांसी पर झूल गई। नवविवाहिता की फांसी पर झूलने के खबर मिलते ही कोहराम मच गया। घटना मुरार थाना क्षेत्र कोन्ही गांव की है। घटना की सूचना मिलते ही मुरार थानाध्यक्ष रविकांत प्रसाद ने अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।
बताया जा रहा है कि कोन्ही के रहने वाले संटू यादव उर्फ सिंटू की पत्नी प्रिती देवी और उनकी सास के बीच किसी बात को लेकर तू तू मै मै हुआ। जिसके बाद नवविवाहिता प्रिती रात्रि में फाँसी पर झूल गई। प्रिती देवी का मायके भोजपुर जिला के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के विमवा गांव के हरेन्द्र यादव की पुत्री बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक वर्ष पहले हरेन्द्र यादव अपनी पुत्री प्रिती का शादी हिंदू रीति-रिवाज से बक्सर जिले के मुरार थाना क्षेत्र के कोन्ही गांव के डीलर यादव के पुत्र संटू यादव उर्फ सिंटू शादी किया था।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
संटू चौगाई में कोचिंग चला कर बच्चों को पढ़ाता है तभी अचानक मंगलवार की रात्रि प्रिती देवी की फाँसी पर झूलने की खबर मिलते ही मायके वाले में कोहराम मच गया। मंगलवार को रात्रि में हरेंद्र यादव को सूचना मिली की आपकी पुत्री फाँसी लगा ली है। जिसके बाद नवविवाहिता प्रीति देवी की मायके वाले आनन-फानन में कोन्ही गांव पहुंच गए। और इसकी सूचना मुरार थाना के पुलिस को दी। जिसके बाद मुरार थानाध्यक्ष शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नवविवाहिता प्रीति के ससुराल वालों के अनुसार मंगलवार को किसी बात को लेकर प्रीति से कहासुनी हो गई। जिसके बाद रात्रि में घर में जा कर अंदर से दरवाजा बंद कर के प्रीति फांसी पर झूल गई है। हालांकि प्रीति के मायके वाला को कहना है कि मेरे पुत्री की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई है। वही मुरार थानाध्यक्ष रवि कांत प्रसाद ने बताया कि आवेदन शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।