एनडीए सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाया बड़ा कदम

बक्सर अप टू डेट न्यूज़:एनडीए सरकार ने महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश महासचिव युवा जदयू आज़ाद सिंह राठौर ने जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुरू की गई “मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना” अब बिहार की हर महिला को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाएगी।
इस योजना के अंतर्गत पहले चरण में प्रत्येक महिला को 10,000 ₹ की आर्थिक सहायता दी जाएगी। जबकि आवश्यकता पड़ने पर छह माह बाद 2 लाख तक की अतिरिक्त सहयोग राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी। हाट-बाज़ारों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि महिलाएँ अपने उत्पादों को आसानी से बेच सकें। सितम्बर 2025 से महिलाओं के बैंक खाते में सीधे राशि का हस्तांतरण किया जाएगा।
आजाद सिंह राठौर ने कहा कि यह योजना न केवल माताओं-बहनों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाएगी, बल्कि बिहार की अर्थव्यवस्था को भी नई मजबूती प्रदान करेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं एनडीए सरकार का आभार जताते हुए कहा कि सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए लगातार सार्थक कदम उठा रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से बिहार के हर घर में खुशहाली और सम्मान का नया अध्याय जुड़ेगा।







