3 देशी कट्टा व 4 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया मुख्तार आलम
,भेजा गया जेल,अवैध हथियार सप्लायर की पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- जिले के केसठ में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अवैध हथियारों के सप्लायर मुख्तार आलम उर्फ मुख्तार अली को धर दबोचा गया है।जिसे शनिवार की दोपहर जेल भेज दिया गया।बताया गया कि नवानगर थाना क्षेत्र के केसठ गांव में शुक्रवार की शाम पुलिस की एकाएक छापेमारी से पूरे गांव में हलचल का माहौल बन गया था।वही इस बात की भनक पुलिस ने गांव के चैकीदार को भी नही दिया था।हालांकि पुलिस द्वारा इस गिरफ्तारी में नाम व बरामदगी का खुलासा शनिवार की दोपहर किया गया।बताया गया कि मुख्तार जिले में अवैध हथियार का सप्लाई करता था।
थानाध्यक्ष नवानगर संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की ग्राम केसठ के लाला आलम एवं इनके पिता मुख्तार आलम उर्फ मुख्तार अली अपने घर में अवैध हथियार रखे हुए हैं तथा खरीद बिक्री का कारोबार करते हैं। इस सूचना के आलोक में बक्सर SP के आदेशानुसार ,डुमरांव डीएसपी के दिशा निर्देश में थानाध्यक्ष नवानगर एवं थाना के पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के सहयोग से मुख़्तार आलम उर्फ मुख्तार अली के घर में छापामारी किया गया तो छापामारी के क्रम में लाला आलम घर से भाग गया तथा मुख्तार आलम उर्फ़ मुख़्तार अली पकड़ा गया।
जब मौजूद टीम द्वारा घर की बारीकी से तलासी ली गई तो विधिवत तलाशी के क्रम में मुख्तार आलम के घर से अवैध हथियार एवं गोली बरामद हुआ।जिसपर नवानगर थाना में कांड संख्या 40/22 धारा-25 (1-b) a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।बताया गया कि गिरफ्तार युवक के घर से 3 देशी कट्टा,315 बोर का 4 जिंदा कारतूस, 6 फायर गोली का खोखा बरामद किया गया।