बेटी को बचाने में चली गई माँ और बेटी की जान
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे खण्ड के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की दर्दनाक दुर्घटना घट गई। अपनी मासूम बेटी की बचाने में दोनो की दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि आरा जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र के बनकट गाँव के रहने वाली 35 वर्षीय मुन्नी देवी अपनी पांच वर्ष की बेटी के साथ स्टेशन के पास मौजूद थी। वे लोग ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। तभी पांच वर्ष की उनकी मासूम बेटी काजू कुमारी अप लाइन की तरफ चली गई। मां ने देखा कि सामने से ट्रेन आ रही है। वह बेटी को बचाने के लिए दौड़ पड़ी। लेकिन ट्रेन बहुत नजदीक आ चुकी थी और उसने दोनों को अपनी जद में ले लिया।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना ब्रह्मपुर थाने को दी। वहां से इसकी जानकारी रेल पुलिस बक्सर को मिली। मौके पर पहुंची रेल पुलिस की जांच में उनकी पहचान हुई। परिजनों को इसकी सूचना दे शव उनके हवाले कर दिया गया। इसकी जानकारी जानकारी रेल थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने दी।
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ के whatsapp ग्रुप से जुड़े