मार्निंग हुआ स्कूल : सुबह साढ़े छह बजे से खुलने लगा विद्यालय
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- जिले में 1 अप्रैल से सरकारी स्कूल मॉर्निंग शुरू हो गया। इसका आदेश डीईओ जिला शिक्षा कार्यालय से जारी किया है।भीषण गर्मी एवं लू से बचने से संबंधित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
जिसके आदेशानुसार स्कूली बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए सुबह की पाली में विद्यालय संचालित किया जाना है।बताया गया कि मौसम के बढ़ते तापमान को देखते हुए अप्रैल माह में प्राथमिक व मध्य व़िद्यालय सुबह साढ़े 6:30 से अपराह्न 11: 30 तक चलेंगे।शनिवार को यह समय 6:30 से 9:30 तक का होगा।
मई और जून माह में जब गर्मी ज्यादा पड़ती है। वैसी स्थिति में समय विद्यालय सुबह 6 बजे से अपराह्न 11 बजे तक चला करेंगे। इस आदेश की प्रति सभी बीईओ को भेजी गई है। साथ ही सभी प्रधानाध्यापक व प्रशासनिक पदाधिकारियों को भी।
इस आदेश से अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली है।डीईओ ने अपने आदेश में कहा है कि बिहार सरकार आपदा प्रबंधन विभाग पटना के सचिव के पत्र के अनुसार पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय का संचालन 1 अप्रैल से मॉर्निग कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री पोषण योजना कार्यक्रम के तहत बच्चों को मध्याह्न भोजन सुबह 10:30 बजे दिया जाएगा।