प्रत्याशी आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत मिथिलेश तिवारी ने डुमरांव वासियों से लिया आशिर्वाद

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | डुमरांव विधानसभा के डुमरांव ग्रामीण मंडल में व्यवहार न्यायालय डुमरांव, रामपुर रामसर मठिया,सोवां गढदेवी स्थान,अरिआंव महावीर चबुतरा,लाखनडिहरा,छतनवार ग्राम कचहरी शिव मंदिर पर जा कर प्रत्याशी आपके द्धार कार्यक्रम के अंतर्गत जनसंपर्क कर आशिर्वाद लेने का काम किया ।

एनडीए प्रत्याशी के आगमन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।जगह जगह पर ग्रामीणों द्धारा ग्रामीण चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें श्री तिवारी ने हर एक मतदाता से व्यक्तिगत मिल कर लोगो से हाल चाल जाना। उक्त चौपाल कार्यक्रम के सम्बोधन में श्री मिथलेश तिवारी ने कहा कि आज PM मोदी की देश भर में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाऐ गांव और लोगों में देखनें को मिल रही है।हर गांव के हर घर में किसी ना किसी तरह से PM मोदी द्धारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभार्थी दिखाई पड़ रहा है।उसी तरह देश के बाहर हर देश में PM मोदी का प्रतिबिम्ब किसी ना किसी रूप में दिखाई दे रहा है।इसके बाद उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने फिर एक मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार का नारा बुलंद किया।

उक्त मौके पर विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह जिला अध्यक्ष भाजपा, अखिलेश सिंह जिला अध्यक्ष लोजपा, दिनेश सिंह,लाला सिंह जदयू,राजीव पाठक मंडल अध्यक्ष डुमरांव ग्रामीण, शीला त्रिवेदी, धनंजय राय, अमित पांडेय,धनजी पाण्डेय, रामाश्रय राम,भरत प्रधान तथा एनडीए गठबंधन के स्थानीय नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!