लपता युवती फांसी लगाकर की थी आत्महत्या, साक्ष्य छुपाने के लिए परिजनों ने खेत में फेक दिया था लाश

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :-धनसोई थाना क्षेत्र के चौबे के परसिया में 21 मार्च 22 को संजय साह उम्र करीब 42 वर्ष के द्वारा अपनी पुत्री नेहा कुमारी उम्र 16 वर्ष को होली पर्व के दिन दिनांक 19मार्च 22 को अज्ञात के द्वारा अपहरण कर लेने के आरोप में धनसोई थाना में मामला दर्ज किया गया है।

22 मार्च 22 को मैरोडीह- लोदीपुर सड़क के किनारे सुबह एक लड़की का शव क्षत-विक्षत अवस्था में स्थानीय ग्रामीणों की सूचना के आधार पर बरामद किया गया। शव की पहचान कपड़ा आदि के आधार पर अपहृता नेहा कुमारी के रूप में हुयी।

घटना के त्वरित उदभेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बक्सर के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ एवं अन्य परिस्थिति जन्य साक्ष्य के आधार पर मृतका के पिता संजय साह को पुलिस अभिरक्षा में लेकर गहराई से पूछताछ किया गया| वे इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुये बताये कि इनकी बेटी मृतका नेहा कुमारी प्रतिदिन धनसोई बाजार में कम्प्यूटर पढने एवं इंटर की पढ़ाई हेतु सिकटी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने जाती थी।

इसी कम में कुछ लड़को से इसकी दोस्ती हुयी जिससे वो बराबर बातचीत करती थी तथा कभी-कभी बिना बताये मिलने भी जाती थी। इनके द्वारा अपनी पुत्री नेहा कुमारी को लडको से मिलने व बातचीत करने के संबंध में पता चला तो वो अपनी लडकी नेहा कुमारी को बातचीत करने से मना किये थे। होली के दिन शाम को करीब 07 बजे इनकी पुत्री नेहा कुमारी घर से अबीर गुलाल के बहाने होली खेलने मोहल्ले में गयी तथा काफी देर रात के बाद अपने घर आयी।

छत से लगे कुली में साड़ी का फंदा लगाकर लटकी हुई मिली

इन्हें आस-पास के लोगों द्वारा पता चला कि इनकी पुत्री नेहा कुमारी किसी लड़के से मिलने गयी थी इसी बात पर ये अपने लड़की नेहा कुमारी को काफी डॉट-फटकार किये। तत्पश्चात ये में फगुआ सुनने चले लगे। फगुआ सुनकर वापस घर लौटे तो इनकी पत्नी उषा देवी द्वारा रोने चिल्लाने की आवाज आई ये घर आकर देखे तो इनकी बेटी नेहा कुमारी कमरे के छत से लगे कुली में साड़ी का फंदा लगाकर लटकी हुयी मृत पड़ी है।

ये समाज एवं पुलिस की डर से साड़ी का फंदे सहित अपनी मृत पुत्री का शव अपने कंधे पर लेकर घर के पीछे के रास्ते श्री प्रकाश चौबे के गेहुॅ के फसल लगे खेत में लाश को फेंक दिया। तत्पश्चात पुलिस को गुमराह करने की नीयत से अज्ञात के विरुद्ध गुमशुदगी एवं शादी की नीयत से भगा ले जाने के आरोप में अज्ञात के विरूद्ध काण्ड दर्ज करा दिया।

साक्ष्य छुपाने की नीयत से वहाँ रखे पुआल से ढक दिया

पुनः दिनांक 21.03.22 को देर रात्रि को अपनी मृत बेटी नेहा कुमारी का लाश को प्रकाश चौबे के गेहूँ लगा खेत से कंधे पर लेकर मैरोडीह-लोदीपुर सडक के बगल में मुनेश्वर राय के परती जमीन में ले जाकर रख दिया तथा साक्ष्य छुपाने की नीयत से वहाँ रखे पुआल से ढक दिया तथा साडी का फंद को घर पर आकर पानी से धोकर रखा दिया। ये सारी बात इनकी माँ मुनिया कुँवर, पत्नी उषा देवी तथा इनके बच्चे जानते थे।

पकडाये अप्राथमिकी अभियुक्त संजय साह  के बताये अनुसार मृतका नेहा कुमारी द्वारा फॉसी में प्रयुक्त मैरून लाल एवं काला छोटदार साडी दो भागों में कटा हुआ बरामद किया गया है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!