लू लगने से अधेड़ व्यक्ति की मौत, नहीं हुआ पहचान
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ |राजपुर थाना क्षेत्र के राजपुर बाजार स्थित कोऑपरेटिव बैंक के समीप लू लगने से एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है.जिसकी पहचान नहीं कि गयी है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति पिछले दो दिन से बैंक के आसपास बेसुध अवस्था में पड़ा था. जिसको आसपास के लोगों ने देखा था. लेकिन किसी ने इसे अस्पताल नहीं पहुंचाया. तब तक शनिवार की दोपहर तेज धूप एवं लू से इसकी मौत हो गई.मृत अवस्था में पड़े इस व्यक्ति को देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर पहचान के लिए शव गृह बक्सर में रख दिया है.
थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि इसके पास से कोई कागजात नहीं मिला है. जिसकी पहचान अभी तक नहीं हुई है .कोई भी व्यक्ति जो इसको पहचानता है, वह जाकर पहचान करें. इसके बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा. चौकीदार के माध्यम से अन्य गांव में भी इसके फोटो को भेज दिया गया है.