दशहरा में मास्टर ट्रैफिक प्लान : वनवे व नो इंट्री लागू 4 जगहों पर पार्किंग
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2023/10/VideoCapture_20231022-061657.jpg)
बक्सर अप टू डेट न्यूज़| शारदीय नवरात्र के अंतर्गत मनाए जाने वाले दुर्गा पूजा के मद्देनजर यातायात व्यवस्थित करने के लिए विभिन्न मार्गों पर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए वन वे एवं नो एंट्री की व्यवस्था की गई है। यह निर्देश 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर सुबह 10 बजे से रात्रि 2 बजे तक रहेगी।
![bed buxar](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-09-at-13.56.14.jpg)
दानी कुटिया के पास सभी प्रकार के बड़े वाहन ट्रक, ट्राली एवं अन्य मालवाहक वाहन इत्यादि रुकेंगे और शहर के तरफ उनका परिचालन बंद रहेगा। मठिया मोड़ से चरित्रवन होते हुए नाथ बाबा मन्दिर तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पुर्णतः बंद रहेगा। इस मार्ग में केवल मोटरसाईकिल आ और जा सकती है। ज्योति चौक से थाना चौक की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। ज्योति चौक से खलासी मुहल्ला की ओर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा। थाना चौक से रामरेखा घाट की ओर एवं थाना चौक से भाखनभोग की ओर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा।
संध्या 4 बजे तक ई० रिक्शा का परिचालन
गोलम्बर से बाईपास होते हुए सिंडिकेट, ज्योति चौक, अम्बेडकर चौक, रेलवे स्टेशन आदि की और बड़े वाहनों (ट्रक एवं अन्य मालवाहक वाहन आदि) का परिचालन बंद रहेगा। वही, सारिमपुर पुल से मठिया मुहल्ला होते हुए शहर की और सभी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। सिंडिकेट से शहर की ओर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
ई० रिक्शा का संध्या 4 बजे तक ही परिचालन किया जायेगा। जिसमें गोलम्बर से बाईपास सिंडिकेट होते हुए ज्योति चौक होते हुए अम्बेडकर चौक, रेलवे स्टेशन तक जायेंगे और इसी रूट से वापसी आएगी। ठोरा पुल से सदर अस्पताल होते हुए मठिया मोड़ तथा मठिया मोड़ से नाथ बाबा पुल से नहर वाले रास्ते से ज्योति चौक तक रहेगी। और इसके अतिरिक्त सभी रूटों पर ई-रिक्सा का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा।
इमरजेंसी वाहन यथा एम्बुलेंस सरकारी वाहन तथा शव वाहन आदि के परिचालन पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। पार्किंग के लिए बाजार समिति, इटाढ़ी गुमटी स्थिति रेलवे मैदान, दानी कुटिया, गोलम्बर से एन०एच० के किनारे रहेगी।
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2023/12/153-1024x1024.jpg)
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2020-07-12-at-9.37.18-AM-1024x440.jpeg)
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-08-30-at-12.41.50-PM.jpeg)