ट्रैक्टर की टक्कर से व्यक्ति की मौत,मुआवजे की मांग
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | बक्सर के सरेंजा कुकुढ़ा मार्ग पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लिया। पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग करने लगे। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर को ग्रामीणों से छुड़ा अपने कब्जे में ले लिया।
जिसपर ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा। ग्रामीणों का कहना है की मृतक मजदूरी कर के अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। शादी योग्य 3 बेटी के साथ दो छोटे-छोटे बेटे भी हैं। इनको ट्रैक्टर के मालिक मुआवजा दें और सरकारी प्रावधान के अनुसार भी मुआवजा मिले।
मृतक रोजादिन हासमी उर्फ गुड्डू 52 वर्ष राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा गांव का निवासी है। जो इटाढ़ी थाना क्षेत्र के सिधाबांध गांव में एक मकान की पेंटिंग के लिए बाइक से जा रहा था। तभी सिधाबांध गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी।
जिससे मजदूर सड़क पर गिर गया। ट्रैक्टर का पहिया मजदूर के सिर पर चढ़ने के कारण सिर के कई टुकड़े हो गए। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देख आसपास के लोगों ने भाग रहे ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर को पकड़ लिया।
इटाढ़ी थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर की टक्कर से व्यक्ति की मौत की सूचना मिली थी। जहां डायल 112 के साथ-साथ इटाढी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों को समझा कर शव को कब्जे में ले लिया गया है। अगर पीड़ित परिवार की तरफ से कोई आवेदन मिलता है तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।