महाशिवरात्रि 2024: शिवालयों में लगा भक्तों का तांता, जयकारों से मंदिर गुंजायमान
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | शिव भक्तों का आज सबसे प्रिय त्योहार शिवरात्रि है. आज के दिन बक्सर में भी शिव मंदिर में बम बम भोले के नारों से गूंज रहा है. सुबह से ही सभी मंदिरों में शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है, लोग भगवान शिव और शिवलिंग का जलाभिषेक दूध, दही, गंगाजल आदि से कर अपनी मनोकामना मांग रहे हैं. मंदिर में आए भक्तों में भी काफी उत्साह है और लोग भगवान शिव के रंग में डूबे हुए हैं.
प्रमुख शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि पर्व पर भारी संख्या में शिव भक्तों का जन सैलाब उमड़। ब्रह्म मुहूर्त से ही गंगा स्नान करके हाथों में जल,फूल और बेलपत्र लेकर भक्त मंदिर परिसर में पहुंचे। सबसे ज्यादा भीड़ बक्सर के प्रसिद्ध बाबा ब्रमेश्वर नाथ मंदिर में देखने को मिली।
जलाभिषेक के लिए अहले सुबह से ही भक्त कतार में खड़े रहे। मंदिर प्रशासन के अनुसार दोपहर तक 50 हजार से ऊपर श्रद्धालुओं के द्वारा आज मंदिर में जलाभिषेक करने की उम्मीद जताई जा रही है।इसके आलवे बक्सर के नाथ बाबा मंदिर,रामेश्वर नाथ मंदिर और गौरीशंकर मंदिर में भी भक्तो की भिड़ उमड़ी हुई है।हर हर महादेव के जयकारे पूरा क्षेत्र गूंज रहा है।
भक्तों की भीड़ देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। गर्भ गृह में भक्त ज्यादा देर न ठहरे इसका ख्याल रखा गया। जिला पुलिस द्वारा एक दिन पहले फ्लैग मार्च निकाला गया था तो वही आज भीड़ के बीच सादे लिबास में मौजूद पुलिस असामाजिक तत्वों पर नजर रख रही थी।
बक्सर जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूरी पर स्थिति बाबा ब्रमेश्वरनाथ मंदिर जलाभिषेक के लिए रात 12 बजे के बाद से भक्त बक्सर के रामरेखा घाट पर पहुंचना प्रारंभ कर दिए थे ।जहां से जल लेकर बोल बम के नारे के साथ पैदल या विभिन्न वाहनों से ब्रह्मपुर स्थित बाबा बरमेश्वर नाथ मंदिर जलाभिषेक के लिए पहुंचे। पौराणिक कथाओं की मान्यता के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। मान्यता है कि आज के दिन व्रत रहने वाले शिव भक्तों की सभी मनोकामना भगवान शिव पुरी करते हैं।