बिहार बचाओ मार्च के तैयारी में जुटा लोजपा, नव मनोनीत पदाधिकारियों का किया स्वागत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिला कार्यालय में स्वागत समारोह का आयोजन पार्टी जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस स्वागत समारोह के अवसर पर नव मनोनीत लोजपा ( रामविलास) अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अरूण पासवान, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष लैला बेगम, जिला मीडिया प्रभारी गोलु पांडेय, नगर संगठन मंत्री सचिन पांडेय व विधी प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष संतोष पासवान को पार्टी पदाधिकरीयो द्वारा भव्य स्वागत किया गया व मनोनयन पत्र दिया गया।
स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा की सभी नवमनोनीत पदाधिकरी पार्टी मज़बूती हेतु बुथ स्तर तक कार्य करेंगे। साथ ही शीर्ष नेतृत्व द्वारा प्रस्तावित राजभवन मार्च ( बिहार बचाओ मार्च) 15 फरवरी को पटना मे आयोजित कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देगे|
बक्सर लोजपा ( रामविलास) के एक एक कार्यकर्ता राजभवन मार्च को सफलता के लिए सभी प्रखंडो मे जनसंपर्क कर रहे है। आगे कहा कि जिले के ग्यारहों प्रखंड से व दोनो नगर परिषद से पटना के लिए तीन हजार कार्यकर्ता बिहार बचाओ मार्च मे भाग लेगे ।
स्वागत समारोह मे उपस्थित ठाकुर भानुशंकर सिंह, नौशाद आलम, राहुल चौबे ,नसीम अंसारी,मनोज सिंह, राजेश कुमार राम, कृष्णा राज, राजेश कुमार पासवान, पन्ना लाल साह,सुरेन्द्र राम, मंतोष माली,दिवाकर पांडेय, अभिनीत श्रीवास्तव, राहुल कुमार, रबिरंजन कुमार ,टुनटुन राय, राजीव रंजन पासवान, सोमप्रकाश पासवान, मनोज पासवान, ओमप्रकाश पासवान, कुमार सानु ,बिकास भगत,विजय बहादुर सिंह, शिव जी सिंह, दिनु सिंह, उरजेश राय समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे|