50 लाख की शराब बरामद,चालक गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | सोमवार को पशु आहार के बोरियो के बीच छुपाकर लगभग 50 लाख की शराब की खेप लेकर पंजाब से बिहार के पूर्णिया जा रही ट्रक को उत्पाद विभाग की टीम ने वीर कुंवर सिंह सेतु पर पकड़ा। साथ ही चालक को गिरफ्तार कर क़ानूनी कार्यवाई की जा रही है।
बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू रहने के फलस्वरूप जिला प्रशासन शराब के अवैद्य कारोबार में संलिप्त कारोबारियों के विरूद्ध सतत कार्रवाई करने के लिए दृंढ संकल्पित है। इसी कड़ी में सोमवार को उत्पाद विभाग के टीम के द्वारा वीर कुवँर सिंह, चेकपोस्ट पर सघन छापामारी अभियान के तहत एक ट्रक शराब जप्त किया गया। जिसमे 700 कार्टून में लगभग 6246 लीटर है। जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है।
इस सम्बन्ध में उत्पाद अधीक्षक दिलीप कुमार ने बताया की वीर कुंवर सिंह सेतु पर जाँच के दौरान रोककर पूछताछ किया गया तो ड्राइवर द्वारा ट्रक में पशु आहार लदा होने की जानकारी दी। वही पूछताछ के दौरान उसकी बातों पर संदेह हुआ तो स्कैनर से जांच किया गया तो उसमे शराब की बोतले दिखाई दिया। जिसके पश्चात उन्हें पकड़कर पूछताछ किया गया तो बताया की पंजाब से बिहार के पूर्णिया जा रहे थे। जबकि गिरफ्तार अनिल कुमार जम्मू कश्मीर का रहनेवाले है जिनपर क़ानूनी कार्यवाई की जा रही है।