पचास लाख से अधिक मूल्य की शराब जब्त

बक्सर अप टू डेट न्यूज़: वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की है। शुक्रवार को जांच के दौरान पकड़े गए एक कंटेनर ट्रक से 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य की शराब जब्त की गई।
जानकारी अनुसार पकड़ा गया ट्रक पंजाब रजिस्ट्रेशन नंबर PB 11DB 8871 का है। उत्पाद विभाग की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक के जरिए भारी मात्रा में शराब बिहार लाया जा रहा है। जैसे ही वाहन उत्तर प्रदेश की सीमा पार कर वीर कुंवर सिंह सेतु से बक्सर जिले में प्रवेश किया, वैसे ही उत्पाद विभाग की टीम ने उसे रोककर गहन जांच शुरू की। जांच में पाया गया कि ट्रक में लदे फर्नीचरों के बीच शराब की बड़ी खेप छिपाकर रखी गई थी।
उत्पाद अधीक्षक असरफ जमाल ने बताया कि बरामद शराब की कुल मात्रा 1788 लीटर है। इसमें 1764 लीटर विदेशी शराब और 24 लीटर बीयर शामिल है। इसकी अनुमानित बाजार कीमत 50 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। ट्रक चालक की पहचान सजिंदर सिंह, निवासी मोहाली (पंजाब) के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूछताछ में चालक ने बताया कि शराब पंजाब से लोड कर बिहार के पटना तक पहुंचानी थी। इस सफलता से जहां उत्पाद विभाग का मनोबल बढ़ा है, वहीं यह तस्करों के लिए करारा झटका माना जा रहा है।
वीरेंद्र कश्यप
चौसा







