पिकअप से शराब तस्करी, शराब के साथ मो. रशीद गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी-बिहार की सीमा पर बक्सर पुलिस की ओर से वाहन जांच अभियान चलाया गया। उत्पाद अधीक्षक दिलीप पाठक ने बताया कि शुक्रवार को गंगा सेतु पर जांच अभियान के दौरान यूपी से आ रहे एक पिकअप को जवानों ने रुकने का इशारा किया तो चालक तेजी गाड़ी लेकर गोलंबर की तरफ भागने लगा। इसके बाद जवानों ने दौड़ कर उसका पीछा किया और गोलंबर के पास पिकअप को चालक के साथ पकड़ लिया।
गाड़ी को जब्त कर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि गाजीपुर से शराब लेकर आरा में डिलीवरी देने जा रहा था। पिकअप में कुल 621 लीटर (70 पेटी) शराब मौजूद थी। गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद रशीद समस्तीपुर का रहने वाला बताया।
इसके साथ ही मुफस्सिल थाना प्रभारी चन्दन कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर लोकसभा चुनाव और अपराध नियंत्रण लेकर वाहन चेकिंग भी किया जा रहा है। चौसा स्थित यूपी बिहार सीमा के पास जांच के दौरान कुछ संदिग्ध वस्तु के साथ हैल्मेट और ट्रिपल लोडिंग वाले बाइक सवारों का चालान काटा गया ।