देशी कार्बाइन के साथ गिरफ्तार हुआ शराब तस्कर
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | बक्सर पुलिस ने कार्बाइन के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 9.72 लीटर शराब भी बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है।
सोमवार की दोपहर इसकी जानकारी बक्सर एसपी मनीष कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि तस्कर ने कार्बाइन राइफल को हरियाणा में काम करने के दौरान खरीदा था।इसे तस्कर ने शराब तस्करी में प्रयोग करने के लिए रखा था। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर किया है।
एनएच-922 पर पुलिस ने की छापेमारी
बक्सर एसपी मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना का सत्यापन और त्वरित करवाई करते हुए रविवार की शाम ग्राम-चौकीया के सामने एनएच-922 पर अवस्थित विकास ढाबा पर छापेमारी किया गया, तो वहां से एक व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास किया।
लेकिन उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में वह अपना नाम छोटका ढकाइच गांव निवासी अनंत प्रधान के बेटे रामबाबू प्रधान बताया और उसने अपने आप को विकास ढाबा का संचालक बताया।
ढाबा में रखे फ्रीज में अन्य पेय पदार्थो के साथ 8 पीएम के 6 पीस-1.08 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया। इस संबंध में पकड़ाये व्यक्ति से पूछा गया, तो इन्होंने बताया कि वह और विकास प्रधान इस ढाबा के माध्यम से अवैध शराब व हथियार की खरीद-ब्रिकी करते है। इसका स्टॉक अपने घर पर रखते है।
रामबाबू प्रधान को गिरफ्तार किया गया और ग्राम छोटका ढकाईच स्थित इनके घर की तलाशी किया गया, तलाशी क्रम में घर में रखे अलमारी से 1 देसी ऑटोमैटिक कार्बाइन मैगजीन सहित। 0.315 बोर का 01 जिन्दा कारतूस व 01 कार्टन 8 पीएम 48 पीस कुल 8.64 लीटर बरामद किया गया। छापेमारी के क्रम में इसका एक साथी विकास प्रधान भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।