जमा पैसा नही मिला तो सड़क पर आ गए लोग, जमकर लगाये मुर्दाबाद के नारे
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | सहारा इंडिया के द्वारा निवेशकों का जमा पैसा ना दिए जाने के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला गया| आक्रोश मार्च में सैकड़ों की संख्या में निवेशकों ने पुरे शहर में सहारा इंडिया मुर्दाबाद, सुब्रत राय मुर्दाबाद, गरीबों का पैसा वापस करना होगा जैसे नारे लगा रहे थे।
आक्रोश मार्च का नेतृत्व युवा नेता रामजी सिंह कर रहे थे| रामजी सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि सहारा इंडिया के खिलाफ बक्सर से संघर्ष का शंखनाद हुआ है, आने वाले दिनों में बिहार के सभी जिलों में निवेशको के द्वारा ऐसे आंदोलन होंगे और जरूरत पड़ेगी तो दिल्ली के जंतर मंतर पर भी प्रदर्शन किया जाएगा।सहारा इंडिया में 90% गरीब लोग अपनी कमाई का छोटा-छोटा अंक निकालकर जमा किए हैं। किसी ने बेटी की शादी के लिए तो किसी ने घर बनाने के लिए, जिन्हें अब उनका पैसा वापस नहीं दिया जा रहा है।
सिंडिकेट नहर से शुरू हुआ आक्रोश मार्च मेन रोड, ठठेरी बाजार होते हुए पीपी रोड पुलिस चौकी से होते हुए सब्जी मंडी पहुंची, वहां सभा को समाप्त किया गया। आगे की रणनीति बैठक में तय की जाएग। आक्रोश मार्च में विनोद कुमार, जितेंद्र राय, सुनील कुमार, सन्नी देओल, रामजी तुरहा, भिखारी तुरहा, मनोज शाह, रविंद्र शाह, कन्हैया तुरहा, सीमा देवी, जानकी चौधरी आदि शामिल रहे।