झाड़ी से बरामद शव का हुआ पहचान
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | नगर थाना क्षेत्र के डीएसपी ऑफिस के समीप एक युवक के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई| शव बीच गुरुवार की सुबह युवक का शव डीएसपी ऑफिस के पास बड़ी नहर की झाड़ी से बरामद किया गया है। इसकी सुचना के बाद पुलिस मौके पर पहुच कर मामले की जाँच में जुट गई| हालांकि कुछ ही घंटो के बाद शव की पहचान भी हो गई|
युवक नगर थाना क्षेत्र के कृष्ण नगर का रहने वाला नवीन कुमार यादव (26 वर्ष) का बताया जा रहा है| परिजनों के अनुसार, मंगलवार को ही सुबह नाश्ता कर घर से निकला तो फिर वापस नहीं आया। इसी बीच गुरुवार की सुबह युवक का शव डीएसपी ऑफिस के पास बड़ी नहर की झाड़ी से बरामद किया गया है। नवीन कुमार यादव कभी ट्रक पर खलासी का भी कार्य करता था। इसके पहले वो ऑटो चलाता था।
उर्दू, फारसी व अरबी के शिक्षक होंगे बहाल
नगर थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार ने बताया कि शव की पहचान हो गई है। युवक की मौत कैसे हुई है, पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जाएगा।