सांसें हो रही हैं कम, आओ पेड़ लगाएं हम
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | पर्यावरण बचाने को लिए यूं तो सालों से तमाम दावे किए जाते हैं। प्रदूषण कम करने को लेकर तरह-तरह की योजनाएं बनाई जाती है, लेकिन सरकार के नुमाइंदे द्वारा लापरवाही बरते जाने से इसकी जिम्मेदारी पर्यावरण प्रहरी निभा रहे हैं। इस नव वर्ष मे यह संकल्प ले की हर हाथ पौधा रोपण कर अपने बक्सर, अपने राज्य और अपने देश को हरित बनाएंगे। नही तो आने वाले समय मे हमे सांस लेने के लिए अपने पीठ पर ऑक्सीजन स्लेंडर लेकर चलना होगा।उक्त बाते विपिन कुमार (शिक्षक) संयोजक आसा पर्यावरण सुरक्षा, बिहार सह ब्रांड एम्बेसडर स्वच्छ सर्वेक्षण २०२३ नगर परिषद, बक्सर ने कहा |
आगे उन्होंने कहा की जिस तरह हम सबने कभी ये नही सोचा था की कभी पानी हमे खरीद कर पीना होगा लेकिन आज जो पानी सर्व सुलभ था उसे हमे खरीद कर पीना पड़ रहा है| वैसे ही प्रकृति से हमे मुफ्त मे मिलने वाली शुद्ध प्राण वायु हमारी आज की गलतियों के कारण खरीद कर सलेंडर मे लेकर पीठ पर चलना पड़ेगा ताकि हम जिंदा रह सकें।
वही आगे निवेदन करते हुए कहा की अपने आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित रखने हेतु पौधा रोपण अवश्य करेंगे ताकि आने वाले समय मे सबको शुद्ध प्राण वायु मिल सके। जिस तरह से आज पेड़ काटे जा रहे उसे देख यही लग रहा की मानव अपनी मौत का इंतज़ाम खुद कर रहा। यदि यही हाल रहा तो धरती पर जीवन बेमानी हो जायेगी। नव वर्ष मे अपील है की आप अपने जीवन के सभी संस्कारो मसलन शुभ विवाह, जन्म दिन, गृह प्रवेश, श्राद्ध कर्म सहित सभी धार्मिक और सामाजिक आयोजन के मौके पर पौधा रोपण का संस्कार बनाये ताकि धरती का हरित शृंगार किया जा सके।