ऑटो पलट के पुलिस तहखाने से निकाल दी भारी मात्रा में शराब
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | बिहार में शराबबंदी के बाद ही लोगो के बीच शराब पहुचाने को लेकर तस्करो का रोज नया नया जुगाड़ देखने को मिल रहा है।मंगलावर की दोपहर बक्सर जिले के चौसा उत्पाद चेक पोस्ट के पास ऑटो में शराब के साथ पकड़े गए तस्कर की जुगाड़ देख पुलिस भी अपना सिर खुजलाने लगी।
अंत मे ऑटो से शराब निकालने के लिए ऑटो को पलटना पड़ा और उसके लोहे के चादर को काट 263 पीस अंग्रेजी शराब को निकाला गया।तस्कर इस जुगाड़ से कई बार पुलिस के आँखों मे धूल झोंक शराब पुलिस के सामने से ही लेकर निकल गया है।लेकिन इसबार पक्की सूचना के कारण पकड़ा गया।
मंगलवार की दोपहर चौसा स्थित UP-बिहार की सीमा को जोड़ने वाली कर्मनाशा पुल के पास उत्पाद विभाग की पुलिस द्वारा शराबी और शराब तस्करो की जांच की जा रही थी।तभी उत्पाद पोस्ट प्रभारी सुरेश राम को ऑटो में शराब आने की गुप्त सूचना मिली जिसकी जनकारी पोस्ट पर तैनात जवानों को दी गई।तभी दोपहर में UP कि तरफ बिहार की सीमा में एक ऑटो घुसा जब जवान ऑटो की तरफ बढ़ने लगे तो वह अपनी ऑटो को घुमा वापस जान चाहा तभी उसे पकड़ लिया गया।
पकड़े जाने पर तरह तरह की बहाने बनाने लगा। लेकिन, पुलिस को ऑटो से गंध आ रहा थे। लेकिन शराब कही दिखाई नही दे रहा था।पहले पुलिस ने उसके एक एक सीट को उखाड़ना शुरू किये लेकीन जब शराब नही मिली तो ऑटो को पलट दिया।जिसके नीचे के चदरा काट शराब बरामद किया गया।
उत्पाद चेक पोस्ट प्रभारी सुरेश राम द्वारा बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर ऑटो के तहखाने से 263 पीस 8Pm की ट्रेटा पैक बरामद किया गया।पकड़ा गया तस्कर मोनू कुमार पिता- कृष्णकांत राम है।जो भोजपुर जिला के नवादा गांव का है।जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।