पिकअप से भारी मात्रा में शराब बरामद, तस्कर फरार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में एक पिकअप पर लदे 31 पेटी में बंद शराब को पुलिस ने बरामद किया है. इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लेकर तस्कर बिहार में कहीं खपाने वाले थे.
जिसकी गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने छापेमारी कर इसे रामपुर गांव से बरामद कर लिया. गाड़ी के पास पुलिस के पहुंचते ही तस्कर आसानी से भागने में सफल हो गए. जप्त किए गए शराब में देशी ब्लू लाइम मसालेदार शराब है. जिसकी कीमत लाखों में है.धंधे के उपयोग में लायी गयी उत्तर प्रदेश की पिकअप गाड़ी को भी जप्त कर लिया गया है. गाड़ी पर दर्ज नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक की पहचान कर इसके खिलाफ भी प्राथमिक की दर्ज की जाएगी. साथ ही धंधे में शामिल तस्करों की तलाश कर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शराब एवं शराबी पकड़ो अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के निकटवर्ती गांव में विभिन्न जगहों पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.