एक्स्पोज़र भ्रमण के तहत पहुंचे कैमूर के अश्वपालक

बक्सर अप टू डेट न्यूज़:अश्व कल्याण का एक यह भी नारा है । एक्स्पोज़र से मिलता सहारा है। ब्रुक इंडिया के कैमूर यूनिट द्वारा सात सदस्यों की एक टीम बक्सर जनपद के सिमरी प्रखंड के डुमरी ग्राम में अश्व मालिकों के द्वारा की जा रही अच्छी गतिविधियों को देखने हेतु एक्सपोजर भ्रमण करने के लिए आई।
जिसमें सबसे पहले आए मेहमानों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात परिचय का सत्र चला।परिचय उपरांत शंकर रजक अश्वमित्र के द्वारा एक ग्राफ के माध्यम से पशु पालकों में हुए परिवर्तन को बताया गया एवं उनके द्वारा संचालित मोबाइल अश्व संसाधन केंद्र को दिखाया गया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित ब्रुक इंडिया बक्सर के परियोजना पदाधिकारी श्यामसुंदर मिश्रा ने बड़े ही उत्सुकता के साथ कैमूर की टीम स्वागत किया ।ब्रुक इंडिया कैमूर के डॉक्टर अनुराग यादव एवं अन्य सदस्यों को बक्सर में हुए परिवर्तन एवं किये जा रहे कार्यों को विस्तृत रूप से बताया। जिसमें मुख्य रूप से कॉटन का पलाना, कम्बल की बिंदी, प्लेन लगाम , हुफ शेफ,एजोला इत्यादि परिवर्तनो को देख कर टीम को बहुत ही अच्छा लगा ।
इस कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय कार्यकर्ता रामस्वार्थ चौधरी, संत प्रसाद सिंह , राहुल कुमार सहित चौबीस अश्व पशुपालकों की सहभागिता रही।







