22 से 30 मार्च तक बक्सर में रुकेगी होली स्पेशल ट्रेन
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | होली के अवसर पर रेलवे स्पेशल ट्रेन चला रही है। इसका बक्सर में ठहराव होते रवाना होगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन अप और डाउन दोनों में बक्सर में रुकते हुए आगे के लिए रवाना होगी। यह फेस्टिवल स्पेशल अप और डाउन दिशा में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, वाराणसी, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर,दरभंगा और मधुबनी स्टेशनों पर रुकेगी।
बता दें कि होली फेस्टिवल में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इसको लेकर काफी तादाद में मजदूरों और प्रवासियों का बिहार के विभिन्न जिला लौटने की संभावना जताया जा रहा है। होली बीतने के साथ ही काफी संख्या में बिहार से लोग भारत के विभिन्न कोने में काम पर भी लौटेंगे। ऐसे में यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
22 मार्च से 30 मार्च तक लोगों को मुंबई, गुजरात, दिल्ली से लाने और ले जाने का काम करेगी। आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 22, 26 और 29 मार्च को आनंद विहार से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 15.15 बजे जयनगर पहुंचेगी।
वापसी में जयनगर-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 23, 27 और 30 मार्च को जयनगर से 17 बजे खुलकर अगले दिन 19.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। बता दें कि रेलवे की इस पहल से जो लोग ट्रेन में सीट और रिजर्वेशन को लेकर परेशान थे। उनकी परेशानी काफी हद तक दूर होने पर राहत की सांस ली है।