स्कूलों में धूमधाम से मना होली उत्सव
बक्सर अप टू डेट न्यूज़| होली पर्व के मद्देनजर जिले के विभिन्न स्कूल-कालेजों में होली पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान शिक्षकों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया। कार्यक्रम के दौरान खानपान की भी व्यवस्था की गई।
डुमराँव अनुमंडल के संत जॉन सेकंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य डॉक्टर रमेश सिंह ने बताया कि होली पर्व के मद्देनजर स्कूल में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल की छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर पर्व को उल्लास से मनाया। शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि रंगों का यह त्यौहार होली देशभर में मस्ती और उत्साह के साथ मनाया जाता है। पहले दिन होलिका दहन और दूसरे दिन दुल्हैंडी खेली जाती है। इसमें सभी अपनी-अपनी टोलिया बनाकर एक दूसरे पर रंग गुलाल डालकर, गले मिलकर होली की शुभकानाएं देते है और स्पेशल गुंजिया की मिठाई एक-दूसरे को खिलाते है।
इस दौरान स्कूल के शिक्षक समेत आदि लोग मौजूद रहे।