ऑटो और ट्रक की जोरदार टक्कर, 5 जख्मी
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | ऑटो और ट्रक की जोरदार टक्कर में ऑटो सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस द्वारा सभी को सड़क से उठाकर डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। वहां सभी के सिर में गंभीर चोट लगने से हालत गंभीर बताई गई। डायल 112 टीम ने सभी के परिजनों को सूचना दे दी। घटना अहले सुबह की बताई जा रही है।
बताया गया की नावानगर से ऑटो में सवार होकर यात्री डुमरांव की तरफ जा रहे थे। ऑटो जैसे ही खलवा इनार के पास पहुंची वैसे ही एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसके बाद सभी ऑटो सवार गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिरे और छटपटाने लगे।
सुबह में टहलने निकले तो लोगों ने देखा और इसकी सूचना डायल 112 को दी गई। फिलहाल सभी का इलाज जारी है। डायल 112 की टीम के प्रभारी मोकिम मिया ,चालाक बीरेंद्र प्रसाद सिपाही प्रशांत कुमार और विक्रम कुमार ने बताया कि पांच घायल में रामायण शाह (53), जय प्रकाश (26), चंद्रावती देवी (45) ,रंजीत प्रसाद (50), निक्की कुमारी (30), शामिल हैं। तीन जख्मी एक ही परिवार के हैं।
सभी नावानगर थाना के कातिकनार गांव के है ।सभी के परिजनों को सूचित किया गया है। सभी का इलाज जारी है। ट्रक घटना के बाद अपना ट्रक लेकर भागने में सफल रहा जिसकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है।