गंगा घाट पर हुआ भव्य गंगा आरती का आयोजन
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | गंगा स्वच्छता अभियान और गंगा उत्सव का प्रभाव अब नगरीय क्षेत्रों से निकलकर ग्रामीण इलाकों में भी दिखने लगी है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब आम लोग गंगा स्वच्छता अभियान के साथ जुड़कर इसे मजबूती प्रदान करने के लिए गंगा घाटों पर कार्यक्रम आयोजित होने लगें हैं। इसी क्रम में आज कृतपुरा रामजियावन गंज गंगा घाट पर ग्रामीणों के सहयोग से गंगा आरती का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ो ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
आयोजन के संचालक अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि सनातन धर्म जो कि शाश्वत धर्म है यह विश्व बंधुत्व की बात करता है ,मानवीयता का संदेश देता है। ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। यह कार्यक्रम करने का विचार ग्रामीणों के मन में अचानक आया और इसकी तैयारी कर इसे आज आयोजित किया गया है। आगे भी इसे आयोजित किया जाएगा और लोगों को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाता रहेगा।
बता दे की शहरी क्षेत्र में गंगा आरती का आयोजन तो होते रहा है लेकिन पिछले एक साल से ग्रामीण क्षेत्र में गंगा आरती का भव्य आयोजन हो रहा है | यह आयोजन कमरपुर पंचायत के अंतर्गत आने वाले गाँव के लोगो के साथ अगल- बगल के गाँव के भी लोग उपस्थित रहे|