विश्व आदिवासी दिवस पर एक दिन का अवकाश घोषित करे सरकार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | गोंड आदिवासी समुदाय द्वारा ढकाइच में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया| जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहारी गोंड, विशिष्ट अतिथि के रूप में समता फुले परिषद् के प्रदेश महासचिव संतोष गोंड , रामयश गोंड, सरोज गोंड , नन्दजी गोंड, कृष्णा गोंड , शशिभूषण गोंड, शोभा देवी, शिवकुमारी देवी, अमित गोंड रहे |
कार्यक्रम के अध्यक्षता गौतम गोंड व संचालन पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजीत गोंड ने किया | मुख्य अतिथि के रूप में बिहारी गोंड ने बताया कि बिहार राज्य में भी आदिवासी है , सयुंक्त राष्ट्र संघ अमेरिका द्वारा 1994 में घोषित 9 अगस्त को विश्व आदिवासी / देशज दिवस जिन्हें पूरा देश जानता है । बिहार में विश्व आदिवासी दिवस को त्योहार के रूप में मनाया जाता है । बिहार राज्य में 9 अगस्त विश्व आदिवासी के दिन एक दिन का अवकाश घोषित किया जाय|
कार्यक्रम में उपस्थित अविनाश गोंड, महतम गोंड, राजमति देवी, अमित गोंड, भिखारी गोंड, शिवशंकर गोंड, गोबिंद गोंड, अजीत गोंड, संतोष गोंड, कृष्णा गोंड, महबिर गोंड, ममता कुमारी, सुधीर गोंड, लक्ष्मी देवी, पप्पू गोंड, प्रदिप गोंड, निर्मल , ब्रजेश गोंड,गोंड, मंजी गोंड, विश्वमित्र गोंड, अनिल गोंड, दिनेश गोंड, रामायण गोंड, अक्षय गोंड, मुन्ना गोंड, अन्य लोग मौजूद रहे |