4 अगस्त को मनाया जाएगा गोस्वामी तुलसीदास जयंती महोत्सव
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | बुधवार को स्थानीय रामलीला मंच पर महान संत गोस्वामी तुलसीदास की जयंती समारोह मनाने हेतु सुप्रसिद्ध कथावाचक आचार्य कृष्णानंद शास्त्री (पौराणिक) की अध्यक्षता में बैठक की गई|
जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की स्वामी जी के 525 जयंती के अवसर पर 525 दीप प्रज्वलित करने, 525 शंख ध्वनि उदघोष, 525 तुलसी वृक्ष का वितरण तथा 525 सुंदरकांड पुस्तिका एवं हनुमान चालीसा पुस्तिका का वितरण किया जाएगा| उक्त अवसर पर संतों एवं आचार्यों द्वारा महान संत गोस्वामी तुलसीदास जी के द्वारा रचित ग्रंथों एवं उनके जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा|
कार्यक्रम के संयोजक परशुराम चतुर्वेदी ने भी अपना विचार रखा| कार्यक्रम का संचालन समाज सेवी पुनीत सिंह के द्वारा किया गया| कार्यक्रम में रेड क्रास के सचिव श्रवण तिवारी, अनुराग श्रीवास्तव, अनु मिश्रा, मंटू चौधरी, आशीष राय, पारसनाथ मिश्रा, गुप्तेश्वर, निर्भय चौबे, शिव दयाल पांडे, सौरभ चौबे, संजय शाह, अमरनाथ गोंड, रामेश्वर मिश्रा, श्रीमन नारायण तिवारी, श्री कृष्ण चौबे, बृज किशोर उपाध्याय, राजाराम पांडे, फुलेश्वर प्रसाद, कपिल मुनि पांडे, मृत्युंजय ओझा, चितरंजन तिवारी, दुर्गेश उपाध्याय, अजय कुमार वर्मा अन्य लोग उपस्थित रहे|