क्षत-विक्षत अवस्था में मिला युवती का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
बक्सर अप टू डेट न्यूज़,राजपुर | राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा गांव स्थित नहर से एक युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवती के शव की पहचान नहीं हो पाई है। युवती का उम्र लगभग 22 वर्ष की है। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ उसकी पहचान में जुट गई।
एसडीपीओ गोरख राम ने बताया कि रविवार की दोपहर सरेंजा नहर में युवती के शव देखे जाने की पुलिस को सूचना मिली थी। इसके बाद राजपुर पुलिस को मौके पर भेजा गया। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती का शव काफी क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है। युवती के शरीर में छड़ जैसा कुछ गड़ने की बात भी कही जा रही है। युवती का शव अर्द्धनग्न अवस्था में पड़ा था।
पुलिस का मानना है कि शव कहीं दूर से नहर में आया होगा। युवती की हत्या कर हत्यारों ने शव को छिपाने के लिए नहर में फेंक दिया होगा। मृतका के शव की पहचान के लिए आसपास के थानों से भी संपर्क किया जा रहा है।