आपत्तिजनक फोटो वायरल होने पर युवती ने लगाई थी फांसी, एक गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | ब्रम्हापुर थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसका खुलासा पुलिस कर ली है| पास के ही एक युवक के द्वारा उसकी आपत्ति जनक तस्वीर ग्रुप में वायरल कर दिया गया था। फोटो वायरल होने से मानसिक रूप से परेशान युवती ने बिना किसी से कुछ कहे 22 अगस्त को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
फोटो वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।वही इस फोटो वायरल में किसी युवती के किसी सहेली की भी बात सामने आ रही है।जिसे हिरासत में ले ब्रम्हपुर थाना पूछताछ करने की बात कह रही है।
22 अगस्त को ब्रह्मपुर निवासी मो. रहमत अंसारी की बेटी उल्ली खातून अवसाद में आकर अचानक आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद यह खुलासा हुआ कि युवती के आपत्ति जनक फोटो अहिरान वाट्सएप ग्रुप में उसके परिचय के एक युवक और युवती द्वारा डाल दिया गया है। युवती की सितम्बर महीने में शादी होने वाली थी।
थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी ने बताया कि पुलिस ने कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोंवा गांव निवासी ललन महतो के पुत्र अखिलेश महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।