करेंट की चपेट में आने से युवती की मौत, सड़क जाम
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इजरी गांव के बधार में करेंट की चपेट में आने से एक युवती की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। बताया जा रहा है कि युवती गांव के बधार में पशु के चारा लाने जा रही थी। तभी बिजली के टूटे धारा प्रवाहित तार की चपेट में आ गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक करंट की चपेट में आने से उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई।
मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने बिजली कम्पनी को सूचना देकर लाइन को बंद कराया। लाइन बंद होने के बाद जब युवती को लोगों ने लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवती की पहचान इजरी गांव के 18 वर्षीय अर्चना कुमारी के रूप में की गई।
बिजली कम्पनी के लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने बक्सर इटाढ़ी मार्ग के पुलिस लाइन के पास घंटों सड़क जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो को समझा बुझा कर जाम ख़त्म कराया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर क़ानूनी प्रक्रिया के तहत पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया। सदर बीडीओ दीपचन्द्र जोशी ने बताया कि धारा प्रवाहित बिजली के तार की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई है। मृतक के परिजनों को आर्थिक मुआवजा दिया गया है। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।