गंगा की सहायक नदियां उफान पर, फिर से बढ़ने लगा गंगा का जलस्तर
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | जिले में गंगा नदी का जलस्तर दो दिन तक घटने के बाद गुरुवार को एक बार फिर तेजी से बढ़ते देखा गया । इसको देखते हुए बाढ़ क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में लोगों में एक बार फिर दहशत दौड़ने लगी है। केंद्रीय जल आयोग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम 5:00 बजे नदी का जलस्तर 59.57 मिटर पर जा पहुंचा है ।

वहीं, 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा नदी में बढ़ोतरी जारी है ।बताया गया कि यह बढ़ोतरी आगे तेज भी हो सकती है। क्योंकि ऊपरी क्षेत्र इलाहाबाद और बनारस में गंगा नदी तेजी से बढ़ रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बक्सर में भी रातों-रात पानी के बढ़ने की रफ्तार तेज हो सकती ।
गंगा नदी के तेजी से बढ़ने के कारण सहायक नदिया काफी उफान पर है। ठोरा और कर्मनाशा नदी खेत खलिहानों को डूबना प्रारम्भ कर दी है।किसानों का कहना है कि एक तरफ सुखाड़ के कारण किसान डीजल और बिजलीं पम्प चला झाने धान की रोपनी किये है।तो दूसरी तरफ बाढ़ के कारण सैकड़ो एकड़ खेत जलमग्न हो गए है।


